वृक्षत्व कविता का भावार्थ

 वृक्षत्व कविता का भावार्थ

 

नरेश मेहता आधुनिक हिंदी कविता में महत्त्वपूर्ण स्थान रखते हैं। वृक्षत्व कविता इनकी एक प्रमुख कविता है। प्रयोगवाद एवं नयी कविता धारा में जिन कवियों ने अपनी कृतियों से एक अलग पहचान बनाई,नरेश मेहता उनमें से एक हैं। ‘नकेनवाद’ के तीन कवियों में (नरेश मेहता, केसरी कुमार और नलिन विलोचन शर्मा) ये भी शामिल थे। अज्ञेय द्वारा संपादित “दूसरा सप्तक” में भी नरेश मेहता की कविताएँ संकलित थी। वन पारखी सुनो,उत्सवा, समय देवता,प्रार्थना पुरुष और संशय की एक रात इत्यादि नरेश मेहता की महत्वपूर्ण रचनाएँ हैं ।

वृक्षत्व कविता नरेश मेहता द्वारा रचित लघु आकार की एक सारगर्भित कविता है। इस कविता के माध्यम से उन्होंने संज्ञा के साथ उसके विशेषण को कुछ इस तरह से संयुक्त किया है कि कविता न सिर्फ प्रभावोत्पादक बन पड़ी है बल्कि प्रेरणास्पद भी सिद्ध होती है।

कवि अपना अनुभव साझा करते हुए बताते हैं कि एक दिन वे माधवी वृक्ष के नीचे बैठे थे और अचानक ऐसी हवा चली, जिससे डाली से फूल झर जाते हैं। ऐसे में अचानक ही फूलों का एक गुच्छा कवि पर आकर हौले से गिरा।कवि को माधवी वृक्ष का यह वृक्षत्व ( गुण) सुगंध से भर गया।

उसके बाद कवि को अपने ही एक व्यवहार की याद आती है। कवि को खयाल आता है कि कुछ दिन पहले एक भिखारी ने भीख के लिए लिए गुहार लगाई थी तो कवि ने द्वार पर आये उस याचक का स्वागत अपशब्दों और दुत्कार के साथ किया था।

कवि सोच रहे हैं कि जैसे वृक्ष के वृक्षत्व ने कवि को पुष्पांजलि और सुगंध से भर दिया था,वैसे ही कवि के व्यवहार ( मनुष्य की मनुष्यता )ने भिखारी को और चाहे जो भी दिया हो, सुगंधित अर्थात प्रसन्न तो नहीं ही किया। 

वृक्षत्व कविता में कवि बड़ी खूबसरती से चित्रित करते हैं कि हर संज्ञा (व्यक्ति, वस्तु, स्थान) की अपनी एक विशेषता होती है।ये अलग बात है कि किसी की विशेषता हृदय को प्रफुल्लित करती है, मन का संताप हरती है,तो किसी की विशेषता नकारात्मक होती है और मन को खेद से भरती है । इस प्रकार नूतन दृष्टिकोण से युक्त यह कविता सौन्दर्य बोध को एक मानवीय और आत्मिक स्पर्श प्रदान करती है।

© डॉ. संजू सदानीरा 

इसी तरह ऊधौ अँखियाँ अति अनुरागी  पद की व्याख्या पढ़ने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें..

https://www.duniyahindime.com/%e0%a4%8a%e0%a4%a7%e0%a5%8c_%e0%a4%85%e0%a4%81%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%81_%e0%a4%85%e0%a4%a4%e0%a4%bf_%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a5%80/

Read more

साठोत्तरी कविता की विशेषताएं : Sathottari kavita ki visheshtayen

साठोत्तरी  कविता की विशेषताएं : Sathottari kavita ki visheshtayen प्रश्न- साठोत्तरी  कविता की विशेषताएं बताएं।  उत्तर-  साठोत्तरी कविता में साठोत्तरी …

Read more

अदृश्य व्यक्ति की आत्महत्या एकांकी का सारांश : Adrishya vyakti ki atmhatya ka saransh

  अदृश्य व्यक्ति की आत्महत्या एकांकी का सारांश  अदृश्य व्यक्ति की आत्महत्या एकांकी विपिन कुमार अग्रवाल द्वारा लिखी गई है। …

Read more

नौका विहार कविता की मूल संवेदना : Nauka vihar kavita ki mool samvedna

नौका विहार कविता

नौका विहार कविता की मूल संवेदना : Nauka vihar kavita ki mool samvedna

प्रश्न- नौका विहार कविता के आधार पर पंत जी के प्रकृति सम्बंधी विचारों का वर्णन करें।
अथवा
नौका विहार कविता का भाव सौन्दर्य स्पष्ट करें।

Read more