विद्यापति: लघूत्तरात्मक प्रश्न
1.विद्यापति पदावली की भाषा कौन सी है?
उत्तर–मैथिली ।
2.मैथिल कोकिल किस कवि को कहा जाता है?
उत्तर-विद्यापति ।
3.विद्यापति की पदावली का विषय क्या है?
उत्तर-राधा कृष्ण के प्रेम एवं श्रृंगार के पद ।
4.विद्यापति ने किन राजाओं की प्रशस्ति की?
उत्तर-राजा कीर्ति सिंह और शिव सिंह ।
5.विद्यापति शैव, शाक्त और वैष्णव में से क्या थे?
उत्तर-शैव।
6.विद्यापति की पदावली पर संस्कृत की किस कृति का प्रभाव है?
उत्तर-जयदेव के गीत गोविंद का।
7.“आध्यात्मिक रंग के चश्मे आजकल बहुत सस्ते हो गए हैं उन्हें चढ़कर जैसे कुछ लोगों ने गीत गोविंद के पदों को आध्यात्मिक संकेत बताया है वैसे ही विद्यापति के इन पदों को भी” यह कथन विद्यापति पदावली के संबंध में किस विद्वान का है?
उत्तर-आचार्य रामचंद्र शुक्ल ।
8.तिरहुत के राजा शिव सिंह के यहां कौन से कवि रहते थे?
उत्तर-विद्यापति ।
9.विद्यापति की प्रमुख रचनाओं के नाम लिखिए।
उत्तर-कीर्ति लता,कीर्ति पताका, पदावली, भू परिक्रमा, शैव सर्वस्व सार और पुरुष परीक्षा।
10.विद्यापति के माता-पिता का नाम बताइए।
उत्तर-विद्यापति की माता का नाम गंगा देवी और पिता का नाम गणपति ठाकुर था।
11.भू परिक्रमा और पुरुष परीक्षा की भाषा बताएं।
उत्तर-संस्कृत।
12.विद्यापति ने किन देवताओं की स्तुतियां लिखी?
उत्तर- गंगा, विष्णु,शिव एवं दुर्गा (सर्वाधिक संख्या में इन्होंने शिव के लिए लिखा है)।
13.इन्हें अभिनव जयदेव की उपाधि किसने दी?
उत्तर-राजा शिव सिंह ने।
14.‘देसिल बयना सब जन मिट्ठा’ किस कवि की भाषा को कहा जाता है?
उत्तर-विद्यापति की भाषा को (यह कथन स्वयं विद्यापति ने अवहट्ट के लिए कहा था)।
15.“देख देख राधा रूप अपार” किसकी पंक्ति है?
उत्तर-विद्यापति की ।
16.‘भनई’ का क्या अर्थ है?
उत्तर-‘कहते हैं’ या ‘कहना’।
17.‘अगोरल’ शब्द का क्या अर्थ है?
उत्तर-देखभाल करना या ध्यान रखना ।
18.“सैसव जौबन दुहु मिलि गैल” कवि ने किस के लिए कहा है?
उत्तर-राधा के लिए ।
19.“सैसव जौबन दुहु मिलि गैल” का अर्थ क्या है?
उत्तर-वयःसन्धि।
(बचपन और युवावस्था के बीच की उम्र अर्थात किशोरावस्था)।
20.दीठि का क्या अर्थ है?
उत्तर-दृष्टि या देखना ।
21.‘सुधामुखी’ कवि विद्यापति ने किसे कहा है?
उत्तर-राधा को ।
22.विद्यापति का जन्म कब और कहां हुआ था?
उत्तर-विद्यापति का जन्म बिहार के मधुबनी जिले के बिपसी नामक गांव में 1352 में हुआ था।
23.विद्यापति की मृत्यु कब हुई?
उत्तर-1448 ईस्वी में।
24. उनकी रचनाएँ किस प्रकार की हैं?
उत्तर- मुख्यतः शृंगारिक और शेष भक्ति के पद।
( विशेष रूप से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के सेमे
स्टर प्रथम के हिन्दी साहित्य के पाठ्यक्रम के अनुरूप)।
© डॉ. संजू सदानीरा
कैकेयी परिताप ( साकेत) पर प्रश्नोत्तरी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें..
1 thought on “विद्यापति: लघूत्तरात्मक प्रश्न”